शिवपुरी, 11 के.व्ही. नीलघर चैराहा, झांसी तिराहा एवं 33 के.व्ही.सतनवाड़ा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर एवं आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 27 फरवरी को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
11 के.व्ही. नीलघर चैराहा एवं झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चैराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चैक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल काॅलोनी, शंकर काॅलोनी, खेड़ापति काॅलोनी, लुहारपुरा वीर सावरकर काॅलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. सतनवाड़ा फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मडीखेडा, नरवर एवं मगरौनी से जुडे समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 27 फरवरी को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा