आंगनबाड़ियो की व्यवस्थाओ हेतु बैठक आयोजित  
आंगनबाड़ियो की व्यवस्थाओ हेतु बैठक आयोजित

 


कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिले में संचालित आगनबाडी केन्द्रो की व्यवस्थाओ को चुस्त और दुरूस्त बनाने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर चेंबर में आज आयोजित की गई। इस बैठक में अवगत कराया कि शासन निर्देशानुसार कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च 2020 तक आगनबाडी केन्द्र बंद रहेगे की जानकारी दी। साथ ही सभी आगनबाडी केन्द्रो की व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
बैठक में एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आगन केन्द्र के अतर्गत जिले की आगनबाडियों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसके अतर्गत 230 अधिकारी/कर्मचारियों ने आगनबाडी केन्द्रो का विजिट किया है। उन्होने कहा कि अधिकंाश आगनबाडी केन्द्रो की रंगाई-पुताई और व्यवस्थाओ को चुस्त-दुरूस्त बनाने के प्रयास किये है। जिन आगनबाडी केन्द्रो की रंगाई-पुताई और व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाने की कार्यवाही नही की है। उन आगनबाडियो की व्यवस्थाएं सुधारी जावे। साथ ही पंेंटिग आदि का कार्य कराया जावे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय ने आगनबाडी केन्द्रो की व्यवस्थाओ के बारे मे अवगत कराया। साथ ही रंगाई-पुताई की जानकारी दी। इसी प्रकार ऐसे केन्द्र जहां रंगाई-पुताई नही हुई है। वहां कराने की कार्यवाही की जा रही है।