पुलिस की घर में छापेमारी, छत से गिरी मूक बधिर युवती  
पुलिस की घर में छापेमारी, छत से गिरी मूक बधिर युवती


 


प्रयागराज,  अल्लापुर के डंडिया मुहल्ले में रहने वाली मूक बधिर युवती रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गई। परिवार वालों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बताया कि पुलिस को देख डर गई जिससे छत से गिर गई है।


क्राइम ब्रांच ने मोबाइल चोरी के आरोप में भाई को उठाया था, भाई पुलिस हिरासत से भागा


शनिवार रात क्राइम ब्रांच ने चोरी और मोबाइल चोरी के आरोप में दबोचकर युवती के भाई को जार्जटाउन पुलिस के हवाले किया था। रविवार अलसुबह आरोपित मौका पाकर थाने से भाग निकला। आनन-फानन में दारोगा व कुछ सिपाही आरोपित के घर पहुंचे और उसके पिता से पूछताछ करने लगे। आरोप है कि पुलिस फटकार लगाते हुए उसके पिता को साथ ले जाने लगी तो युवती डर गई।


पुलिस के डर से छत से गिरी युवती


घबराकर वह पड़ोसियों से मदद मांगने के लिए आगे बढ़ी तभी नीचे गिर गई। युवती के दूसरे भाई ने बताया कि पुलिस को घर में देखकर बहन डर गई और छत से गिर गई। जार्जटाउन पुलिस कुछ भी बोलने से कतराती रही। कुछ पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने की चर्चा रही लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र  का कहना है कि घर पर आरोपित के नहीं मिलने पर पुलिस ने उसके पिता को पकड़ लिया। इसी बीच किसी ने युवती के छत से गिरने का हल्ला मचा दिया, जबकि हाथ व पैर में पहले से चोट लगी थी। युवती का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जाएगी