राजेन्द्र सिंह बने छटवीं बार प्रांताध्यक्ष निर्वाचित  
 राजेन्द्र सिंह बने छटवीं बार प्रांताध्यक्ष निर्वाचित

 



ग्वालियर। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन के  अधिवेशन में संपन्न हुये चुनाव में संगठन के प्रातांध्यक्ष पद पर इंजीनियर राजेन्द्र सिंह भदौरिया वरिष्ठ उपप्रातांध्यक्ष पद पर इंजी.सुरेश द्विवेदी एवं इंजी. बीएल मेहता अंकेक्षक निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर संगठन ने उपयंत्री संवर्ग की चार सूत्रीय मांगों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। 
जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी अवध गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन में विभागीय समितियों के चुनाव में जल संसाधन विभागीय समिति विभागीय अध्यक्ष जीपी पाठक ,ग्रामीण यां़ित्रकी सेवा विभाग के विभागीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा लोक निर्माण विभाग के विभागीय समिति के मुकेश खरे एवं विद्युत यांत्रिकीय विभागीय समिति के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मनरेगा विभागीय समिति से डीके उपाध्याय अध्यक्ष एवं एनवीडीए से विभागीय अध्यक्ष शकील अहमद खान निर्वाचित हुये।  उल्लेखनीय है कि इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया डिप्लोमा इंजीनियर्स के चुनावों में छटवीं बार प्रांताध्यक्ष के रूप में चुने गये हैं। चुनावों में 42 जिलों एवं क्षेत्रों से लगभग दो हजार आजीवन सदस्य मौजूद रहे। अधिवेशन में इंजी. आरसी श्रीवास्तव ने संगठन में एकता पर जोर दिया। इस अवसर पर मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया एवं टीम ने शपथ भी ली।